जयपुर.राजधानी जयपुर में झालाना और आमागढ़ में सफारी करना महंगा हो गया है. वन विभाग ने झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी की दरों में बढ़ोतरी की है. भारतीय पर्यटक के लिए लेपर्ड सफारी की दरों में 78 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जबकि विदेशी पर्यटकों के लिए लेपर्ड सफारी की दरों में कमी की गई है. छात्रों के शुल्क में 103 रुपए की वृद्धि की गई है. बढ़ी हुई सफारी की दरें शनिवार सुबह से लागू हो गई हैं.
क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर ने बताया कि 1 अप्रैल 2023 से झालाना और आमागढ़ लेपर्ड सफारी की दरों में बढ़ोतरी की गई है. साथ ही विदेशी पर्यटकों के लिए सफारी की दर में कमी की गई है. भारतीय पर्यटकों के लिए 706 रुपए से बढ़ाकर 784 रुपए प्रति पर्यटक दर रखा गया है. वहीं, विदेशी पर्यटकों के दर को 1731 रुपए से घटाकर 1154 रुपए प्रति पर्यटक किया गया है. स्टूडेंट्स के लिए 601 रुपए से बढ़ाकर 704 रुपये प्रति पर्यटक दर रखी गई है.