जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार बनने के बाद तबादलों का दौर लगातार जारी है. पहले आईएएस, आरएएस फिर आईपीएस और अब इसके बाद में आईएफ़एस के भी तबादले किए जा रहे हैं. यही वजह है कि देर रात कार्मिक विभाग ने 4 आईएफ़एस अधिकारियों के तबादले कर दिए.
इनमें सेडूराम यादव को उपवन संरक्षक बाघ परियोजना सरिस्का , कपिल चंद्रावल राष्ट्रीय मरू उद्यान उपवन संरक्षक जैसलमेर , अशोक मेहरिया वन संरक्षक डोडी उदयपुर, हेमंत सिंह को उप वन संरक्षक पार्टी आदित्य करौली लगाया गया है. इन चारों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पर नवीन पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं.
PHED विभाग में भी हुए तबादलें