राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : चार आईएफएस के तबादेल...PHED विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर - जयपुर

राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार बनने के बाद तबादलों का दौर लगातार जारी है. इस बार आईएफएस के भी तबादलें किए गए हैं. साथ ही PHED विभाग में भी तबादलें किए हैं.

आईएफ़एस अधिकारियों के तबादले

By

Published : Mar 8, 2019, 2:33 PM IST


जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार बनने के बाद तबादलों का दौर लगातार जारी है. पहले आईएएस, आरएएस फिर आईपीएस और अब इसके बाद में आईएफ़एस के भी तबादले किए जा रहे हैं. यही वजह है कि देर रात कार्मिक विभाग ने 4 आईएफ़एस अधिकारियों के तबादले कर दिए.


इनमें सेडूराम यादव को उपवन संरक्षक बाघ परियोजना सरिस्का , कपिल चंद्रावल राष्ट्रीय मरू उद्यान उपवन संरक्षक जैसलमेर , अशोक मेहरिया वन संरक्षक डोडी उदयपुर, हेमंत सिंह को उप वन संरक्षक पार्टी आदित्य करौली लगाया गया है. इन चारों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से पर नवीन पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं.

PHED विभाग में भी हुए तबादलें

पीएचईडी विभाग में भी तबादलों का दौर जारी है. एक बार फिर विभाग में एक बड़ा फेरबदल किया गया हैं. विभाग के 23 वरिष्ठ सहायकों का ट्रांसफर कर दिया गया हैं.

बताया जा रहा है कि इनमें अधिकतर वह लोग हैं जिन्होंने स्वयं ने तबादले का प्रार्थना पत्र दिया था. इसलिए इनमें से जिन लोगों ने स्वयं ने प्रार्थना पत्र दिया है उनको कोई यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा. 23 में से 19 लोगों को खाली पड़े पदों पर नियुक्ति दी गई है. इसी तरह आठ प्रशासनिक अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. इनमें से 6 अधिकारियों को खाली पड़े पदों पर नियुक्ति दी गई है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details