जयपुर. जवाहर लाल नेहरू नेशनल यूनिवर्सिटी के कैम्पस में 'ब्राह्मण-बनियों भारत छोड़ो' का नारा लिखने वालों को चाणक्य सेना ने गिरफ्तार करने की मांग की है. साथ ही एलान किया है कि जो इन आपत्तिजनक नारा लिखने वालों का नाम बतायेगा, उसे 50 हजार रुपए और गिरफ्तार करवाने पर 1 लाख रुपए दिए जाएंगे. इस सिलसिले में शनिवार को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए ब्राह्मण संगठनों की बैठक आयोजित की (Brahmin organizations on slogans at JNU) गई.
शुक्रवार को जेएनयू में लिखे विवादास्पद नारों के विरोध में ब्राह्मण संगठनों ने आक्रोश जताया है. चाणक्य सेना, सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्राह्मण सेवा संघ, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, विश्व ब्राह्मण परिषद, अखिल भारतीय ब्राह्मण संघ की ऑनलाइन बैठक के दौरान इस घटना की निंदा की गई. बैठक की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और चाणक्य सेना के मुख्य संरक्षक पंडित सुरेश मिश्रा ने की.
पढ़ें:जेएनयू में ब्राह्मणों के खिलाफ लिखी गई अभद्र टिप्पणी मामले की होगी जांच : वीसी
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण और बनियों को देश क्यों छोड़ देना चाहिए? क्या इस देश के लिए इन समाजों ने त्याग, तपस्या, बलिदान नहीं दिया. मिश्रा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो ब्राह्मण सबके हित की बात करता है और देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया है. उस समाज के विषय में देश के सबसे बड़े विश्वविद्यालय में जातिवाद इस हद तक फैल रहा है.