राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: बिना मास्क गाड़ी चला रहे चालकों पर पुलिस हुई सख्त, काटे चालान - Police cut challan in Jaipur

राजधानी जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में गुरुवार को स्टेट हाईवे 24 पर चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें बिना मास्क के दोपहिया और चौपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे गए और जुर्माना वसूला गया.

जयपुर न्यूज,  जयपुर में पुलिस ने काटा चालान, Police cut challan in Jaipur, fine for not wearing mask in jaipur
मास्क नहीं पहनने पर कटा चालान

By

Published : Jul 9, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Jul 9, 2020, 11:51 PM IST

बस्सी (जयपुर).प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है. राजधानी जयपुर के बस्सी एसीपी सर्किल पुलिस ने गुरुवार को स्टेट हाईवे संख्या 24 पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के दो पहिया और चौपहिया वाहन चलाने वालों के चालान काटे गए. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया.

मास्क नहीं पहनने पर कटा चालान

चेकिंग के दौरान बस्सी एसीपी सुरेश सांखला और बस्सी थानाधिकारी शिवकुमार मय जाप्ते स्टेट हाईवे पर मौजूद रहे. बस्सी एसीपी सुरेश सांखला स्वयं वाहनों को रुकवाकर बिना मास्क पहने चालकों को पहले कोविड-19 गाइडलाइन की जानकारी दी गई. जिसके बाद उनसे मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से यातायात के नियम तोड़ने पर बढ़ाए गए जुर्माना राशि की भी जानकारी दी गई.

ये पढ़ें:प्रताप-अकबर के बीच नहीं हुआ था धर्म युद्ध, सत्ता प्राप्ति और व्यापार के लिए हुआ था संघर्षः शिक्षा राज्य मंत्री

बस्सी एसीपी सुरेश सांखला ने बताया कि स्टेट हाईवे संख्या 24 चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें दो पहिया और चौपहिया वाहन चलाने में लापरवाही बरतने और कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए. इस दौरान बिना मास्क और हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वालों को भी पकड़ा गया. उनका चालान काटते हुए जुर्माना वसूला गया. तमाम वाहन चालक दूर से ही चेकिंग देख कर बैरंग लौट गए. दिन भर में बस्सी एसीपी सर्किल क्षेत्र में 100 से ज्यादा बिना मास्क वाहन चलाने वाले लोगों के चालान काटे गए.

Last Updated : Jul 9, 2020, 11:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details