बस्सी (जयपुर).प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बावजूद इसके लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इसको लेकर पुलिस ने अब सख्त रवैया अपना लिया है. राजधानी जयपुर के बस्सी एसीपी सर्किल पुलिस ने गुरुवार को स्टेट हाईवे संख्या 24 पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क के दो पहिया और चौपहिया वाहन चलाने वालों के चालान काटे गए. साथ ही उनसे जुर्माना भी वसूला गया.
चेकिंग के दौरान बस्सी एसीपी सुरेश सांखला और बस्सी थानाधिकारी शिवकुमार मय जाप्ते स्टेट हाईवे पर मौजूद रहे. बस्सी एसीपी सुरेश सांखला स्वयं वाहनों को रुकवाकर बिना मास्क पहने चालकों को पहले कोविड-19 गाइडलाइन की जानकारी दी गई. जिसके बाद उनसे मास्क नहीं लगाने पर जुर्माना भी वसूला गया. साथ ही प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से यातायात के नियम तोड़ने पर बढ़ाए गए जुर्माना राशि की भी जानकारी दी गई.