चाकसू (जयपुर).लॉकडाउन के बाद अनलॉक फेज में अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे हैं, लेकिन चाकसू क्षेत्र में लगभग पांच महीने से सभी मैरिज हॉल बंद पड़े हैं. कोरोना महामारी के प्रकोप से बचने के लिए सभी शादी समारोह लगभग बंद हैं. ऐसे समारोहों से जिनकी आजीविका चलती थी जैसे टेंट हाउस, मैरिज गार्डन, हलवाई, केटरिंग, घोडी-बाजा, डीजे साउंड, फोटोग्राफी सहित लगभग एक दर्जन लोगों के रोजगार पर संकट छा गया है. समारोहों में सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति से उनका व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. ऐसे में कारोबारियों ने समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है.
अनलॉक फेज में सरकार की तरफ से मात्र 50 अथवा 100 लोगों के ऐसे शादी समारोहों में शामिल होने की अनुमति दी जा रही है. ऐसे में केटरिंग वाले एवं इससे जुड़े परिवारों के सामने आर्थिक परेशानी खड़ी हो गई. वहीं घर खर्च चलाना भी मुश्किल हो गया है. इन्हीं समस्याओं को लेकर गुरुवार को चाकसू टेंट व्यवसायी, लाइट-डेकोरेशन, डीजे-साउण्ड, केटरिंग एवं हलवाई एवं शादी-उस्सव में काम कर गुजारा करने वाले व्यवसायियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने चाकसू उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश सहारण से मिलकर समस्याएं सुनाईं.