जयपुर (चाकसू). चाकसू कस्बे में उस समय हड़कम्प मच गया जब अचानक एक बेकाबू कार ने सुबह 4-5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया (Chaksu Road Accident ). मौके पर पुलिस पहुंची. जिसने बताया कि कुछ राहगीर मामूली चोटिल हुए. अनियंत्रित कार की टक्कर से 3 बाईक भी क्षतिग्रस्त हुईं.
घटना के बाद पुलिस ने मौक़े पहुंचकर कार जब्त कर ली हैं. यह घटना कस्बे में कोटखावदा मोड अम्बेडकर सर्किल से इंद्रा बाजार की तरफ जा रही रही सड़क पर पेश आई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारुती कार अचानक बेकाबू हो गई और एक एक कर 4-5 दुकानों को ध्वस्त करती हुई आगे बढ़ गई. इसके बाद कुछ राहगीर भी इसकी जद में आ गए. कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि या तो अंट्रेंड था या फिर होशो हवास में नहीं था.