चाकसू (जयपुर).विधानसभा क्षेत्र चाकसू से भाजपा के रामावतार बैरवा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्हें 1 लाख 4 हजार 64 मत प्राप्त हुए, जबकि प्रतिद्वंदी मौजूदा विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी को महज 54 हजार 684 मत मिले हैं. रामावतार बैरवा ने 49 हजार 380 मतों से जीत हासिल की है.
चाकसू सीट पर जीत हासिल करने के बाद रामावतार बैरवा ने कहा कि मोदी की गारंटी और केंद्र सरकार की ओर से देश हित में लिए गए निर्णय के कारण जीत हुई है. उन्होंने इस जीत के लिए पार्टी शीर्ष नेतृत्व तथा जनता के आशीर्वाद के लिए सभी मतदाताओं, कार्यकर्ताओं का आभार जताया है. रामावतार बैरवा ने कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्य करवाएंगे.
पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election Result 2023 : जोधपुर में भी नहीं चला गहलोत का जादू, 2 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, 8 पर जीती भाजपा, खुद का बूथ भी नहीं बचा पाए पूर्व सीएम
शुरुआती रुझानों में ही बनाई बढ़तः बता दें कि मतगणना के शुरुआती रुझानों से ही रामावतार बैरवा काफी आगे रहे. चाकसू विधानसभा सीट पर जीत होने पर बैरवा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. भारतीय जनता पार्टी ने रामावतार बैरवा को पिछले विधानसभा चुनाव में भी प्रत्याशी बनाया था, लेकिन कांग्रेस के वेदप्रकाश सोलंकी से लगभग 3400 मतों से चुनाव हार गए थे. इस बार भी रामावतार बैरवा और वेद प्रकाश सोलंकी के बीच ही मुकाबला रहा. इस बार बैरवा ने पिछली हार का बदला लेते हुए 49 हजार 380 मतों की बढ़त से चुनाव जीता है.