चाकसू (जयपुर). चाकसू पुलिस ने क्षेत्र में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को इलाके के वार्ड-3 बड़ा कुआं चांवडिया वाली ढाणी में नशे की अवैध खेती पकड़ी है. पुलिस ने शुक्रवार को 18 हजार अफीम के पौधों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा ने बताया कि आरोपी कन्हैयालाल सैनी अपने खेत मे अवैध अफीम की खेती कर रहा था. आरोपी सरसों की खेती की आड़ में अफीम की 6 क्यारियां उगा रखी थी. मौके से पुलिस ने दबिश देकर अवैध रूप से खेत में उगे हुए अफीम के सारे पौधों को उखाड़ कर जब्त कर लिया है.