चाकसू (जयपुर). चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने अग्नि पीड़ित परिवार की बेटी की शादी के लिए खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई है. कृषि मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष अवध शर्मा ने बताया कि शनिवार को नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता अग्निकांड से पीड़ित परिवार के घर पहुंचे. यहां 15 मार्च को होने वाली पीड़ित परिवार में बेटी की शादी के लिए मदद देकर अग्रिम शुभकामनाएं भी दी.
गौरतलब है कि ओसवाल गैस एजेंसी के पीछे वार्ड-35 निवासी किसान रामपाल सैनी के घर रात को आगजनी की घटना में आधा दर्जन से अधिक मवेसी और बेटी के विवाह के लिए जोड़ा गया घर-गृहस्थी का सारा सामान एवं नगदी जलकर राख हो गई थी. घटना की सूचना के बाद विधायक सोलंकी पीड़ित के घर पहुंचकर कुशलक्षेम जानी और अग्निकांड से पीड़ित किसान परिवार को सांत्वना दी.