राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू विधायक ने की CM से मुलाकात, मुकेश कानूनगो की पत्नी को इंसाफ दिलाने की मांग

चाकसू विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के दौरान मुकेश कानूनगो की पत्नी को अनुकंपा नियुक्ति, विशेष पैकेज और शहीद का दर्जा दिलाने की मांग रखी है. जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Mukesh kanungo wife news, Chaksu MLA news
चाकसू विधायक ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

By

Published : Jun 12, 2020, 11:52 AM IST

चाकसू (जयपुर). विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने मुकेश कानूनगो की पत्नी को इंसाफ दिलाने के लिए गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मीरा कानूनगो को अनुकंपा नियुक्ति, विशेष पैकेज और शहीद का दर्जा दिलाने की मांग रखी है. जिस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तत्काल अधिकारी को निर्देश दिए.

पढ़ें:केंद्रीय मंत्री शेखावत का पलटवार, कहा- सीएम बताएं किन लोगों को ऑफर मिले, जिससे एजेंसियों की जांच आसान हो

गौरतलब है कि मीरा कानूनगो चाकसू उपखण्ड के चंदलाई गांव की रहने वाली हैं. इनके पति मुकेश कानूनगो फतेहपुर नागौर में एसएचओ के पद पर कार्यरत थे. जिनकी डेढ़ वर्ष पूर्व एक मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इसके पश्चात मीरा कानूनगो को ना तो अनुकंपा नियुक्ति और ना ही कुछ पैकेज मिला. मीरा कानूनगो पिछले 7 महीने से न्याय की मांग को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर लगा रहीं हैं.

हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत पर प्रशासन अलर्ट...

राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस नेता महेश जोशी के हॉर्स ट्रेडिंग की शिकायत के बाद पुलिस महकमा अलर्ट है. गुरुवार की रात एसओजी और शाहपुरा पुलिस ने NH पर नाकाबंदी कर दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों की सघन जांच की. SOG को इनपुट मिली थी कि हॉर्स ट्रेडिंग के लिए दिल्ली से वाहनों में रकम लाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details