चाकसू (जयपुर).चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कोटखावदा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नत नवीन भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोटखावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए आवश्यक सभी सुविधाएं एक्स-रे मशीन, ब्लड जांच केंद्र और सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पर्याप्त डॉक्टर स्टाफ मिलेगा. किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की. लेकिन विधायक ने खुद ही मास्क नहीं लगाया था. ऐसे में जब विधायक खुद ही मास्क नहीं पहन रहे हैं तो लोगों को इससे क्या संदेश मिला होगा.