राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बिना मास्क लगाए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्रमोन्नत भवन का उद्घाटन करने पहुंचे चाकसू विधायक - चाकसू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नत नवीन भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सैनिटाइजर से हाथ धोने की अपील भी की. लेकिन आश्यर्च की बात तो यह रही कि उन्होंने खुद ही मास्क नहीं लगाया हुआ था.

चाकसू जयपुर लेटेस्ट न्यूज, chaksu jaipur latest news, jaipur news in hindi
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन

By

Published : Jul 2, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Jul 2, 2020, 12:44 PM IST

चाकसू (जयपुर).चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने कोटखावदा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नत नवीन भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोटखावदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए आवश्यक सभी सुविधाएं एक्स-रे मशीन, ब्लड जांच केंद्र और सभी आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई जानी चाहिए.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन

उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पर्याप्त डॉक्टर स्टाफ मिलेगा. किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी. उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाने, साबुन से हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की. लेकिन विधायक ने खुद ही मास्क नहीं लगाया था. ऐसे में जब विधायक खुद ही मास्क नहीं पहन रहे हैं तो लोगों को इससे क्या संदेश मिला होगा.

यह भी पढे़ं :RAS भर्ती परीक्षा 2018 में एमबीसी का 5 प्रतिशत आरक्षण लागू, 34 पद बढ़ाए

विधायक सोलंकी ने इस दौरान अस्पताल का अवलोकन कर लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया. विधायक के साथ चाकसू के कृषि मंडी पूर्व अध्यक्ष चौधरी हरिनारायण चौधरी, युवा नेता एवं कृषि मंडी पूर्व उपाध्यक्ष अवध शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सीताराम नेनिवाल, चाकसू विकास अधिकारी बृजेन्द्र सिंह धाकड़, बीसीएमओ डॉ. सौम्य पण्डित, स्थानीय राजकीय अस्पताल प्रभारी डॉ. रविंद्र नारोलिया सहित पूरा स्टाफ और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

Last Updated : Jul 2, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details