दूदू (जयपुर). प्रदेश में कोरोना से बचने के लिए राज्य सरकार की ओर से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थलों से दूरी बनाने की लगातार अपील की जा रही है. यदि ऐसी स्थिति में जाना भी पड़े तो सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.
खुद कोरोना संकट की बढ़ती रफ्तार से भले ही सीएम गहलोत चिंतित हैं, लेकिन उनके ही विधायक को इससे कोई मतलब नहीं है. हम बात कर रहे हैं चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की. जिन्होंने सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों की अनदेखी की. दरअसल, यह पूरा मामला जयपुर जिले के फागी उपखंड के रेनवाल मांजी का है. जहां पर ग्राम पंचायत रेनवाल मांजी में पीएचइडी विभाग द्वारा चलाए जा रहे बिसलपुर प्लांट निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया.