राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान चाकसू विधायक भूले मास्क लगाना - etv bharat hindi news

कोरोना वायरस से बचने के लिए एक तरफ सरकार के द्वारा गाइडलाइन जारी की जा रही है. मगर खदु सरकार के नुमाइंदें इसकी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. ताजा मामला जयपुर के फागी उपखंड का है. जहां कांग्रेस विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों की अनदेखी की.

MLA Vedprakash Solanki, etv bharat hindi news
चाकसू विधायक भूले मास्क लगाना

By

Published : Jul 12, 2020, 4:43 PM IST

दूदू (जयपुर). प्रदेश में कोरोना से बचने के लिए राज्य सरकार की ओर से जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से भीड़भाड़ और सार्वजनिक स्थलों से दूरी बनाने की लगातार अपील की जा रही है. यदि ऐसी स्थिति में जाना भी पड़े तो सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.

चाकसू विधायक भूले मास्क लगाना

खुद कोरोना संकट की बढ़ती रफ्तार से भले ही सीएम गहलोत चिंतित हैं, लेकिन उनके ही विधायक को इससे कोई मतलब नहीं है. हम बात कर रहे हैं चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की. जिन्होंने सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के नियमों की अनदेखी की. दरअसल, यह पूरा मामला जयपुर जिले के फागी उपखंड के रेनवाल मांजी का है. जहां पर ग्राम पंचायत रेनवाल मांजी में पीएचइडी विभाग द्वारा चलाए जा रहे बिसलपुर प्लांट निर्माण कार्य के दौरान ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया.

पढ़ेंःनागौरः सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर उड़ी धज्जियां, बिना मास्क सब्जी मंडी पहुंचे लोग

इस प्लांट से जयपुर को पानी की सप्लाई दी जानी है. जबकि रेनवाल मांझी में प्लांट होने के बावजूद भी रेनवाल मांजी को पानी सप्लाई नहीं. इसको लेकर गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. सूचना पर पीएचईडी विभाग के अधिकारी और चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी मौके पर पहुंचे. विधायक सोलंकी ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर निर्माण कार्य रुकवाया. लेकिन विधायक साहब को कोरोना संक्रमण फेलने का डर और प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details