राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू के फल गोदाम में आग लगने से हड़कंप, समय रहते पाया काबू - fruit warehouse fire

जयपुर के चाकसू में एक फल के गोदाम में अचानक आग लग गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया.

चाकसू फल के गोदाम में आग, Chaksu fruit warehouse fire,jaipur news, जयपुर की खबर

By

Published : Oct 13, 2019, 6:23 PM IST

चाकसू (जयपुर). जिले के चाकसू कोटखावदा मोड़ पुराना चूंगी नाका स्थित एलबीएस कॉलोनी में रविवार की सुबह एक फल के गोदाम में अचानक आग लग गई. आग लगने की मुख्य वजह सड़क पर कचरा जलाने से गोदाम के अंदर तक पहुंची चिंगारी थी. जिससे गोदाम में रखे खाली कार्टन, बारदाने, खाली फल टोकरिया आदि जलने के बाद आग अधिक बढ़ गई. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

फल गोदाम में आग लगने से हड़कंप

पढ़ेंः बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन अब सुविधा स्पेशल के रूप में होगी संचालित

हालांकि इसमें कोई बड़ा नुकसान सामने नहीं आया है.सूचना पर पहुंची चाकसू थाना पुलिस और स्थानीय दमकल कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया. जिससे इसमें बड़ा नुकसान होने से बच गया है.बता दें कि आए दिन कहीं न कहीं आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती है. मगर प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details