जयपुर.चाकसू सिविल कोर्ट परिसर में गुरुवार को चाकसू कोर्ट का 10वां स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य व प्रशासनिक न्यायाधिपति मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव शामिल हुए. इस दौरान उनके साथ कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जस्टिस अनिल कुमार उपमन भी मौजूद रहे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला व सत्र न्यायाधीश नंदनी व्यास ने की. इस अवसर पर चाकसू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता एनएल शर्मा ने सबसे पहले कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए हाईकोर्ट के न्यायाधिपति को चाकसू कोर्ट की स्थापना से जुड़ी जानकारियां दी.
साथ ही उन्होंने चाकसू में एडीजे कोर्ट खोलने, अधिवक्ताओं के लिए 50 चैंबर बनवाने, दो सभागार कक्षों के निर्माण समेत माधोराजपुरा तहसील को चाकसू न्यायालय के क्षेत्राधिकार में रखने की भी मांग उठाई. वहीं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य व प्रशासनिक न्यायाधिपति मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि न्यायालय कोई छोटा बड़ा नहीं होता है, जहां लोगों को न्याय मिलता है, वही सबसे बड़ा कोर्ट होता है.