राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नन्हीं वैज्ञानिक: चाकसू की चारुल शर्मा इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित - जयपुर न्यूज

चाकसू की चारुल शर्मा को इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया है. सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली चारुल को वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ये अवार्ड मिलेगा.

Chaksu news, Charul Sharma
चाकसू की चारूल शर्मा को इंस्पायर अवार्ड

By

Published : Jan 7, 2021, 6:04 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू कस्बे के निमोडिया रोड स्थित अपनत्व फ्यूचर जोन एकेडमी सेकंडरी विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा चारुल शर्मा को इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. वहीं बालिका की चयन की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई.

चाकसू की चारूल शर्मा को इंस्पायर अवार्ड

उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और वैज्ञानिक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवार्ड प्रदान किया जाता है. इंस्पायर अवार्ड के लिए विद्यालय की छात्रा चारुल शर्मा कक्षा सात के मॉडल साइकिलिंग पल्फ (खेत के हल) के लिए चयनित हुई है. अब चारुल को केंद्र सरकार की ओर से आगे की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित पढ़ाई में कई तरह की मदद मिलेगी. विद्यालय के निर्देशक सुरज्ञान सिंह बड़ोदिया और शाला प्रबंधक भवानी सिंह चौहान ने चयनित बालिका और विज्ञान शिक्षकों को बधाइयां भी दी है.

यह भी पढ़ें.बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में SC का विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस

गौरतलब है कि केंद्र सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय की ओर से हर साल कक्षा छठी से 10वीं तक के निजी और सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 'इंस्पायर अवार्ड' प्रतियोगिता आयोजित की जाती है. हर साल की तरह इस बार भी सरकार की ओर से इस प्रतियोगिता के लिए छात्रों से वैज्ञानिक आइडिया मांगे गए थे. जिसमे चाकसू की छात्रा चारुल शर्मा का चयन हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details