चाकसू (जयपुर). चाकसू कस्बे के निमोडिया रोड स्थित अपनत्व फ्यूचर जोन एकेडमी सेकंडरी विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा चारुल शर्मा को इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. वहीं बालिका की चयन की सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और वैज्ञानिक प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से विज्ञान एवं तकनीक मंत्रालय की ओर से इंस्पायर अवार्ड प्रदान किया जाता है. इंस्पायर अवार्ड के लिए विद्यालय की छात्रा चारुल शर्मा कक्षा सात के मॉडल साइकिलिंग पल्फ (खेत के हल) के लिए चयनित हुई है. अब चारुल को केंद्र सरकार की ओर से आगे की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति सहित पढ़ाई में कई तरह की मदद मिलेगी. विद्यालय के निर्देशक सुरज्ञान सिंह बड़ोदिया और शाला प्रबंधक भवानी सिंह चौहान ने चयनित बालिका और विज्ञान शिक्षकों को बधाइयां भी दी है.