चाकसू (जयपुर).जिले के स्थानीय पुलिस थाना परिसर में रविवार शाम एसीपी अर्जुनाराम चौधरी की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में मोहर्रम के त्योहार को सद्भाव के साथ मनाने पर चर्चा हुई. एसीपी अर्जुनाराम चौधरी ने ताजियों को लाइसेंस की पालना के निर्देश दिए. पुलिस ने कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.
साथ ही चौधरी ने लोगों से शांति और कानून के दायरे में ही त्योहार मनाने को कहा. वहीं एसीपी ने सदस्यों से त्योहार के दिन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की. थाना अधिकारी बृजमोहन कविया ने कहा कि पुलिस चौकन्नी है, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.