राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महिला से गैंग रेप के मामले में फरार अन्य 2 आरोपी गिरफ्तार - सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

जयपुर के चाकसू में महिला से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

jaipur gangrape news, जयपुर गैंगरेप की खबर, accused arrested for gang rape, सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2019, 1:23 PM IST

चाकसू (जयपुर).चाकसू में मजदूरी दिलाने के बहाने महिला के साथ 3 लोगों सामूहिक दुष्कर्म किया. वहीं दुष्कर्म के आरोपियों को शिवदासपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिवदासपुरा थानाधिकारी इन्द्रराज मरोडिया ने बताया कि डीसीपी (साउथ) योगेश दाधीच और चाकसू एसीपी अर्जुनाराम चौधरी के निर्देशन में शिवदासपुरा थाना ने पीड़िता की रिपोर्ट पर तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई.

गैंग रेप के मामले में फरार अन्य 2 आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, पीड़िता ने 6 सितंबर 2019 को मामला दर्ज कराया था कि उसके साथ तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. अपने बयान में पीड़िता ने बताया कि वह मजदूरी का काम करती है. मजदूरी के लिए वह सात नंबर बस स्टैंड जगतपुरा बैठी थी. उसी वक्त राधेश्याम नाम का व्यक्ति आया और मजदूरी दिलाने के नाम पर प्रतापनगर ले गया. जहां पर दो व्यक्तियों ने कार में बैठा लिया, उसके बाद में मुंह बंद करके शिवदासपुरा इलाके के सालगरामपुरा गांव ले गए. तीनों व्यक्तियों ने एक फार्महाउस में उसके साथ पहले मारपीट की और साथ ही बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया.

पढ़ेंः जयपुर: नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को आत्महत्या रोकने के प्रति किया जागरूक

इस पर आरोपियों के चंगुल से जैसे-तैसे निकलकर फार्म हाउस से बाहर आई. पीड़िता की चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और एक आरोपी को पकड़ लिया. बाद में पुलिस को सूचित कर आरोपी को शिवदासपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें कि पीड़ित महिला के पर्चा बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ेंःजयपुर के आमेर इलाके में अधेड़ का शव मिलने से फैली सनसनी

मामले की गंभीरता को देखते हुए चाकसू एसीपी अर्जुनाराम चौधरी, थाना अधिकारी शिवदासपुरा इंदराज मरोडिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सूचना तकनीकी आधार से फरार आरोपी रमेश यादव पुत्र नारायण यादव उम्र 35 साल निवासी ग्राम हिगोटी थाना कोटखावदा, भीम सिंह राजावत पुत्र मंगेज सिंह उम्र 26 साल निवासी गांव काशीपुरा थाना तूगा, कुलदीप शर्मा पुत्र राम अवतार ब्राह्मण उम्र 32 साल निवासी गांव मदाउ तहसील सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस आगे के अनुसंधान में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details