राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चेन स्नैचिंग करने वाली बावरिया गैंग का पर्दाफाश...मुख्य सरगना विनोद समेत 4 गिरफ्तार

पुलिस ने जयपुर शहर में चेन स्नैचिंग करने वाली बावरिया गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चेन स्नैचिंग गिरोह के सरगना विनोद बावरिया को एक बाल अपचारी के साथ गिरफ्तार किया है.

बावरिया गैंग का पर्दाफास

By

Published : Apr 8, 2019, 10:03 PM IST

जयपुर. शहर पुलिस की ओर से चेन स्नैचिंग करने वाली एक गैंग का पर्दाफास किया गया. मुख्य सरगना पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है, जिसके ऊपर विभिन्न थानों में 22 मामले दर्ज है. विनोद बावरिया के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में 22 मामले दर्ज है. साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं. जयपुर की मुरलीपुरा और झोटवाड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गैंग का खुलासा किया है.

बावरिया गैंग का पर्दाफास

सीसीटीवी कैमरे की मदद से पहुंचे आरोपियों तक

पुलिस ने साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार हैं. जयपुर की मुरलीपुरा और झोटवाड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर इस गैंग का खुलासा किया है. डीसीपी वेस्ट विकास शर्मा ने बताया कि जयपुर शहर में हो रही चैन स्नैचिंग, लूट, नकबजनी और चोरी की वारदातों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की स्पेशल टीम ने तकनीकी सहायता से चेन स्नैचिंग करने वाली बावरिया गैंग का खुलासा कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से चेन स्नैचिंग में उपयोग की जाने वाली एक बाइक को चिन्हित कर वारदात करने वाली गैंग के सरगना विनोद बावरिया को पकड़ा है.

पुलिस ने आरोपियों से वारदात में उपयोग की जाने वाली एक पल्सर बाइक और हीरो सीडी डीलक्स बाइक जब्त की है. पुलिस ने विनोद बावरिया और खरीददार सम्मन लाल सोनी, विनोद कुमार बंसल के साथ एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है. चेन स्नैचिंग की वारदातों में मोटरसाइकिल उपलब्ध कराने वाले सहयोगी अभियुक्त योगेंद्र उर्फ दमन ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया है.

पावर बाइक से देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस आरोपियों से से पूछताछ कर रही है. आरोपियों ने जयपुर शहर के मुरलीपुरा, झोटवाड़ा, हरमाड़ा, विद्याधर नगर इलाकों में दो दर्जन चैन स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. आरोपी विनोद बावरिया गैंग के सदस्यों के साथ पावर बाइक पर सवार होकर चलती महिलाओं के गले पर झपट्टा मारकर चेन तोड़ते थे. वारदात करने के बाद आरोपी बानसूर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर इलाकों में शरण लेते हैं और लुटे हुए माल को बेच देते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details