जयपुर. प्रदेश के 11 जिलों में आयोजित हो रही समान पात्रता परीक्षा के जरिए अभ्यर्थी वनपाल, छात्रावास, अधीक्षक, लिपिक ग्रेड 2, कनिष्ठ सहायक, जमादार ग्रेड 2 और कॉन्स्टेबल के लिए निकलने वाली भर्ती में पात्र होंगे. परीक्षा के दूसरे दिन पहली पारी में 2 लाख 72 हजार 272 अभ्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं. परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 828 परीक्षा केंद्रों पर किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में यह परीक्षा 183 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है. समान पात्रता (सीनियर सेकेंडरी लेवल) परीक्षा में रविवार को पहली पारी में 71.85 % और दूसरी पारी में 73.71 % उपस्थिति रही. दोनों पारियों में 5 लाख 44 हजार 544 अभ्यर्थी पंजीकृत थे.
पिछले दिनों हुई कई भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े के मामले सामने आने के बाद चयन बोर्ड ने सीईटी के साथ ही भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं का आयोजन प्रदेश के 11 जिलों में ही करने का फैसला लिया है. ऐसे में ये परीक्षा भी राजधानी जयपुर के साथ अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक और उदयपुर में हो रही है. परीक्षा के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से निर्धारित की गई ड्रेस कोड की पालना करना भी अनिवार्य किया गया है. बोर्ड ने अभ्यार्थियों के लिए ड्रेस कोड तय किया था, जिसमें वो सूट, टाई, मफलर, जैकेट, कोट, जरकीन, ब्लेजर, शॉल आदि पर पाबंदी लगाई गई.