जयपुर.राजस्थान सीईटी सीनियर सैकेंडरी लेवल परीक्षा 2022 का इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं का इंतजार तो खत्म हुआ. लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे हुए अभ्यार्थियों का इंतजार बढ़ गया है. पहले ये परीक्षा 4 और 5 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन अब इन दिनों में राजस्थान सीईटी सीनियर सैकेंडरी लेवल परीक्षा 2022 होगी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. ये परीक्षा 4, 5 और 11 फरवरी यानी तीन दिन आयोजित की (CET exam application dates declared) जाएगी. इससे राजस्थान सीईटी सीनियर सैकेंडरी लेवल परीक्षा 2022 का इंतजार कर रहे प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. दरअसल, राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के तहत राजस्थान की 7 भर्तियों को सम्मिलित किया गया है. जिसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 18 नवंबर तक आवेदन मांगे थे.
पढ़ें:Rajasthan CET 2022: 7 विभागों के विभिन्न पदों पर होने वाली समान पात्रता परीक्षा की विज्ञप्ति जारी
इस परीक्षा का आयोजन वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, लिपिक ग्रेड द्वितीय, कनिष्ठ सहायक, लिपिक ग्रेड द्वितीय, जमादार ग्रेड द्वितीय और कांस्टेबल के पदों पर भर्ती किया जा रहा है. इन सभी 7 भर्तियों के लिए राजस्थान सीईटी एग्जाम क्वालीफाई करना जरूरी है. राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2022 के बिना अभ्यर्थी इन भर्तियों में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे. इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती 2022 का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. ये परीक्षा 19 फरवरी को होगी. इस परीक्षा में करीब 92 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं.
पढ़ें:3 हजार से ज्यादा वैकेंसी के लिए जनवरी में होगा CET, 22 सितंबर से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन
हालांकि इस परीक्षा की तिथि घोषित होने के साथ ही अब तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में लगे हुए अभ्यार्थियों का इंतजार बढ़ गया है. क्योंकि पहले ये परीक्षा 4 और 5 फरवरी को होने वाली थी. लेकिन अब राजस्थान सीईटी सीनियर सैकेंडरी लेवल परीक्षा 2022 इन दिनों होने के कारण तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा इन दिनों में नहीं हो सकेगी.