राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, 14 दिसंबर से होगा आगाज

Viksit Bharat Sankalp Yatra, केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, जिसका आगाज 14 दिसंबर से होगा.

Viksit Bharat Sankalp Yatra
बैठक करते जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2023, 7:17 AM IST

जयपुर. भारत सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन, योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने, योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के संबंध में जयपुर शहर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में 14 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आगाज होगा. जयपुर शहर में 6 एवं जयपुर ग्रामीण में 8 वैन केंद सरकार की योजनाओं का प्रचार करेगी. यह जानकारी जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने मंगलवार को दी.

विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने यात्रा से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि यात्रा के दौरान ड्रोन प्रदर्शन, स्वयं सहायता समूहों का प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों से बातचीत की जाएगी. वहीं, मौके पर ही स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रीनिंग, आयुष्मान योजना, उज्ज्वला योजना के नए पंजीयन एवं अपडेशन, मेरा भारत के लिए स्वंयसेवक नामांकन एवं किसान क्रेडिट कार्ड के लिए नामांकन किया जाएगा.

पढ़ें :राजस्थान में 14 दिसंबर से शुरू होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा

जिला कलेक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जयपुर शहर में 6 एवं जयपुर ग्रामीण में 8 मोबाइल वैन भारत सरकार के अलग-अलग विभागों की 17-17 योजनाओं का प्रचार करेंगी एवं लाभार्थियों से संवाद करेंगी. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के लाभार्थियों को चिन्हित करने एवं मेरी कहानी मेरी जुबानी अभियान के तहत लाभार्थियों को मिले योजनाओं के लाभ की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के निर्देश दिए.

शहरी क्षेत्र में इन योजनाओं का होगा प्रचार : अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) लोकेश कुमार मीणा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री सेवा निधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट अप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), स्वच्छ भारत योजना (शहरी), प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, कायाकल्प एवं शहरी मिशन के लिए अटल मिशन, प्रधानमंत्री भारत जन औषधि परियोजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रेक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान योजना, वंदे भारत ट्रेन एवं अमृत भारत स्टेशन योजना को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेगी.

ग्रामीण क्षेत्र में इन योजनाओं का होगा प्रचार : लोकेश कुमार मीणा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर्स सरीखी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने का लक्ष्य पूरा करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details