राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेशभर के अस्पतालों में इमरजेंसी सुविधाओं की मॉनिटरिंग करवा रहा केंद्र - RAJASTHAN

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं को लेकर केंद्र की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. इसके लिए जोधपुर एम्स के चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है, जो प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में स्थित ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड के हालातों को लेकर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, जो रिपोर्ट केंद्र को भेजी जाएगी.

सवाईमान सिंह अस्पताल, जयपुर

By

Published : Jul 16, 2019, 4:25 PM IST

जयपुर.प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं के हालात की जानकारी के लिए केंद्र की ओर से मॉनिटरिंग करवाई जा रही है. इसके लिए एम्स के दो चिकित्सक भी नियुक्त किए गए हैं.

सवाईमान सिंह अस्पताल, जयपुर

दरअसल, सवाई मानसिंह अस्पताल के इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर का भी विजिट कुछ समय पहले इस टीम ने किया था और इसे लेकर एक रिपोर्ट भी तैयार की है. मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीएस मीणा ने बताया कि टीम ने अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी वार्ड के हालात का जायजा लिया है. उन्होंने बताया कि टीम ने यह देखा कि किस तरह की सुविधाएं मरीज को दी जा रही हैं और किस तरह के गैप अभी भी बने हुए हैं, जिसके चलते आपातकालीन स्थिति में पहुंचे हुए मरीज को सही इलाज नहीं मिल पा रहा है.

बता दें, यह टीम अपनी एक रिपोर्ट तैयार कर केंद्र को सौंपेगी. जिसके बाद यह देखा जाएगा कि इमरजेंसी के अंदर किस तरह की सुविधाओं की बढ़ोतरी की जा सकती है. जिसे और बेहतर बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details