जयपुर.अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होते के साथ ही ही पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है. दरअसल, लोग काफी लंबे वक्त अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. बुधवार को भूमि पूजन होने के बाद राजधानी जयपुर में भी लोग काफी खुश नजर आए.
अयोध्या में भूमि पूजन के बाद जयपुर के श्री राम मंदिर में जलाए गए दीप राजधानी जयपुर के राजा पार्क में दशहरा मैदान के सामने स्थित श्री राम मंदिर में दीप जलाकर खुशियां मनाई गई. मंदिर में विशेष आरती की गई और मिठाई भी बांटी गई. सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और जय श्री राम के जयकारे लगाए. इसके साथ ही मंदिर के बाहर जोरदार आतिशबाजी करके जश्न मनाया गया. इस दौरान मंदिर के आस-पास पुलिस के जवान भी तैनात किए गए थे.
पढ़ें:स्पेशल: चीन और मुगल शासकों ने भी लगाई थी भगवान राम के अस्तित्व पर मुहर, जारी किए थे सिक्के
राम भक्तों ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन किया है, जिससे पूरे देश में खुशी का माहौल है. लोगों ने कहा कि सनातन संस्कृति के लिए ये ऐतिहासिक दिन है. सैकड़ों वर्षो बाद लोगों का सपना पूरा हुआ है. ऐसे में मिठाई खिलाकर और आतिशबाजी करके जश्न मनाया जा रहा है.
राजधानी जयपुर में राम भक्तों ने अपने घरों में भी दीप जलाए, जिससे दीपावली जैसा माहौल देखने को मिला. घर-घर में जश्न का माहौल देखने को मिला. इस दौरान ढोल नगाड़े भी बजाए गए.
इस दौरान पूर्व पार्षद देवेंद्र सिंह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद राम मंदिर निर्माण होने जा रहा है. 500 वर्ष बाद ये खुशी का दिन आया है. हिंदुस्तान का हर नागरिक खुश है, चाहे वो किसी भी कौम का हो. सभी घरों में दीपावली की तरह दीपक जलाए गए हैं और खुशियां मनाई जा रही हैं. हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोग खुशी का इजहार कर रहे हैं. दीपावली और होली का त्योहार हर वर्ष आता है. लेकिन, 500 साल बाद एक ऐसा त्योहार हिंदुस्तान में मनाया जा रहा है, जिसको बयां नहीं कर सकते.
पढ़ें:SPECIAL: अज्ञानता के कारण डोनर्स में भय का माहौल, ऐसे में कैसे होगा प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना मरीजों का इलाज?
पार्षद चंद्र भाटिया ने बताया कि खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. पूरे देश में घर-घर में दिए जल रहे हैं और खुशियां मनाई जा रही है. लोगों की आस्था थी कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम का मंदिर बनाया जाए, जो अब पूरा हो रहा है. 5 अगस्त को राम मंदिर की नींव रखी गई है, ये दिन इतिहास में याद रखा जाएगा. आने वाले दिनों में भव्य राम मंदिर बनेगा, जो कि पूरे देश और दुनिया के लिए आस्था का केंद्र होगा.
वहीं, भाजपा नेता अजय पाल सिंह ने बताया कि राम मंदिर को लेकर पूरे देश में खुशी की लहर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों का सपना पूरा किया है. उन्होंने कहा कि देश का एक बड़ा सपना उन्होंने पूरा किया है.
अयोध्या में पीएम मोदी ने की 9 शिलाओं की पूजा
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. इस दौरान पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर पीएम मोदी द्वारा मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान 9 शिलाओं की पूजा की गई और पीएम मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया. भूमि पूजन से पहले प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी स्थित मंदिर पहुंचे और राम मंदिर निर्माण के लिए हनुमान जी से आशीर्वाद मांगा.