खोले के हनुमान मंदिर में कार्यक्रम जयपुर.प्रदेश भर में गुरुवार को भगवान हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया. जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारों से छोटीकाशी गुंजायमान होती हुई नजर आई. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर राजधानी जयपुर के तमाम मंदिरों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. जयपुर के प्राचीन खोले के हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. संकट-मोचन की विशेष पूजा-अर्चना कर दोपहर के समय महाआरती की गई. बजरंगबली के दर्शन के लिए दूर-दराज से भक्त पहुंचे थे.
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर खोले के हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव मनाया गया है. भगवान हनुमान को पंचामृत और दुग्ध से स्नान करवाया गया और चोला चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई. भगवान को छप्पन भोग भी लगाया गया है. साथ ही हनुमान जी को 51 किलो की चांदी की पोशाक धारण करवाई गई है. करीब दो दर्जन से अधिक पदयात्राएं विभिन्न जगहों से खोले के हनुमान मंदिर में पहुंची हैं, जिनका स्वागत किया गया है. मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में विशेष व्यवस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए पुलिस की ओर से विशेष प्रबंध किए गए हैं.
पढ़ें. हनुमान जन्मोत्सव पर निकाली शोभायात्रा, बजरंगबली को पहनाई गई 1111 मीटर की मेवाड़ी पगड़ी
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि खोले के हनुमान जी की कृपा और पंडित श्री राधेलाल चौबे की प्रेरणा से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 2 दिन पद्मश्री और प्रसिद्ध कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी हैं. हनुमान जी महाराज को 108 द्रव्य औषधियों से स्नान करवाया गया और विशेष पूजा-अर्चना की गई है. दोपहर के समय महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए.
धौलपुर में निकाली गई शोभायात्रा :जिले के राजाखेड़ा कस्बे में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया. शोभायात्रा प्रसिद्ध महतेकी हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुई जो हाट मैदान होते हुए मुख्य बाजार में निकाली गई. शोभायात्रा में करीब 2 दर्जन से अधिक झांकियां निकाली गईं, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ बाहर से भी आए कलाकारों ने भाग लिया. शोभायात्रा में बैंड-बाजों की धुन पर लोग थिरकते हुए नजर आए. शोभायात्रा में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली. शाही जामा मस्जिद कमेटी के व्यवस्थापक अफसर पठान एवं आजाद अब्बासी की ओर से शोभायात्रा के दौरान आयोजक कमेटी के सदस्यों का फूल-माला पहनाकर और झांकियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.