राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीकरणपुर की जीत पर जश्न, कांग्रेस बोली भाजपा को जनता ने सिखाया सबक - Congress target BJP

Srikaranpur Election Result:श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है. जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाया गया. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि चुनाव के प्रत्याशी को मंत्री बनाकर भाजपा ने आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाई. जनता ने सबक सिखाया है.

श्रीकरणपुर की जीत पर कांग्रेस में जश्न
श्रीकरणपुर की जीत पर कांग्रेस में जश्न

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 8, 2024, 4:45 PM IST

बीजेपी को जनता ने सबक सिखाया

जयपुर.श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर की जीत से कांग्रेस गदगद है. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. पूर्व मंत्री महेश जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर जीत की बधाई दी. रूपिंदर सिंह कुन्नर की जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस जीत को दिवंगत गुरमीत सिंह कुन्नर की जनसेवा के कार्यों को समर्पित किया.

वहीं, पूर्व मंत्री महेश जोशी ने कहा, श्रीकरणपुर सीट से चुनाव लड़ रहे सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को मंत्री बनाकर भाजपा ने दांव नहीं खेला, बल्कि एक अनैतिक कार्य किया था, जिसका जवाब श्रीकरणपुर की जनता ने दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही थी कि यह अनैतिक काम किया है. आचार संहिता का उल्लंघन है. उस पर श्रीकरणपुर की जनता ने मुहर लगाई है. लोकतंत्र में इस तरह के कामों की कोई जगह नहीं होती है. यह जनता ने सिद्ध कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व अन्य नेताओं ने लोकसभा चुनाव से पहले इस जीत को कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने वाली जीत बताया है.

पढ़ें: श्रीकरणपुर चुनाव : सरकार पर भारी पड़ी सहानुभूति, कांग्रेस प्रत्याशी कुन्नर ने मारी बाजी

गहलोत बोले जनता ने भाजपा के अभिमान को हराया है: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, 'श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. यह जीत दिवंगत गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है. श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है. चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है.'

सरकार मंत्री बना सकती है, विधायक नहीं- डोटासरा:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, जब से भाजपा की सरकार बनी है. जनता में कोई उत्साह नहीं है. कोई काम नहीं किया. पहले मंत्री बनाने में 20 दिन से ज्यादा लगाए, फिर विभागों के बंटवारे में देरी की. डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को बंद करने का काम या नाम बदलने का एक महीने में किया है. बीजेपी ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया. चुनाव आयोग भी मौन रहा. पीसीसी चीफ ने कहा कि जनता ने यह बता दिया कि सरकार मंत्री बना सकती है, लेकिन आचार संहिता का उल्लंघन करके विधायक नहीं बना सकती. डोटासरा ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि ये जो दिल्ली से पर्ची लाकर सरकार चलाई जा रही है इसे बंद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details