सीसीटीवी में एटीएम मशीन ले जाते दिखे चोर जयपुर. चोरों ने बगरू लिंक रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम मशीन को निशाना बनाया. पूरी वारदात बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसमें आधा दर्जन बदमाश एटीएम उखाड़ कर पिकअप में ले जाते दिख रहे हैं. पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक गुरुवार अलसुबह करीब 3:30 आधा दर्जन बदमाशों ने एटीएम बूथ पर वारदात को अंजाम दिया है. सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि बदमाश पिकअप गाड़ी में एटीएम मशीन रख रहे हैं. इससे पहले वो एटीएम बूथ पर पहुंचे फिर आराम से मशीन के बोल्ट खोलकर रुपए से भरी मशीन को पिकअप में डाल कर फरार हो गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रही है.
मामले की जानकारी मिलते ही बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. प्रथम दृष्टया सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है कि घटना सुबह करीब 3:30 बजे की है. बदमाश सड़क पर पिकअप गाड़ी को खड़ी करके मशीन को पिकअप में लोड करके ले जाते हुए नजर आए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करके पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें- महाराष्ट्र से लूटकर लाए थे 26 लाख से भरा एटीएम, गैंग का सदस्य भरतपुर से गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जिस इस रूट से पिकअप गाड़ी लेकर बदमाश फरार हुए थे, उस रूट के भी सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है. स्पेशल टीमें अलग-अलग इलाकों में बदमाशों की तलाश कर रही हैं. राजस्थान में इस तरह की वारदातों में इजाफा होता जा रहा है. इससे पहले भी एटीएम मशीन को उखाड़ कर गाड़ी में डालकर ले जाने के मामले सामने आए हैं.