जयपुर.परीक्षाओं में पेपर लीक और नकल रोकने के लिए बोर्ड ने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बोर्ड की संवेदनशील केंद्रों पर खास निगरानी रखी जा रही है. वहीं छात्रों को स्कूल ड्रेस और प्रवेश पत्र के साथ ही केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेंगी. वहीं परीक्षा हॉल में सुबह 10 बजे के बाद छात्रों को एंट्री नहीं दी गई. वहीं इलेक्ट्रिक गैजेट्स पर सख्ती से पाबंदी लगाई गई.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं के शुरुआती चरण में स्किल बेस्ड पेपर होंगे. मेन स्ट्रीम की परीक्षाएं बाद में होंगी. 10वीं की मुख्य परीक्षाओं की शुरुआत 27 फरवरी से अंग्रेजी के पेपर और 12वीं की मुख्य परीक्षाओं की शुरुआत 20 फरवरी से हिंदी के पेपर से होगी. 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च तक, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल तक चलेंगी.
देशभर में इन परीक्षाओं के लिए 35 लाख से ज्यादा छात्र पंजीकृत हैं. राजस्थान और गुजरात के स्कूलों के इस परीक्षा में 2 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं. परीक्षा 600 से ज्यादा परीक्षा केंद्रों पर हो रही है. इससे पहले सीबीएसई ने परीक्षार्थियों के लिए गाइडलाइन भी जारी की. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का आई कार्ड भी लाना अनिवार्य किया गया. मही परीक्षा शुरू होने से पहले छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया गया.
पढ़ें-JEE MAIN 2023: अप्रैल सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इस तारीख तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
आपको बता दें कि सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में एआई चैट जीपीटी के इस्तेमाल पर रोक लगाई है. जिसके अनुसार छात्रों को परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है. जबकि शिक्षकों के लिए मार्किंग स्कीम भी 1 से 2 दिन में स्कूलों को जारी कर दी जाएगी. उसी के आधार पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा. इससे पहले कक्षा 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम और आंतरिक मूल्यांकन का काम 2 जनवरी से 14 फरवरी के बीच हुआ.