जयपुर. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर सीबीआई की जयपुर ब्रांच ने गुप्ता दंपती के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि 14 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले को लेकर बैंक की ओर से रीजनल मैनेजर हरिओम मीणा ने मार्च 2022 में परिवाद दिया था (CBI Raid In Jaipur). जिसमें आरोप लगाए गए थे कि एसएनजी ग्रुप ने बैंक से सी-स्कीम में प्रस्तावित एक प्रोजेक्ट के नाम पर 15 करोड़ का ऋण लिया था. जिसे एसएनजी ग्रुप की ओर से समय पर नहीं चुकाया गया.
इस तरह के चला धोखाधड़ी का पता-एसएनजी ग्रुप ने जब बैंक से लिया हुआ ऋण नहीं चुकाया. इस स्थिति में बैंक ने जिस प्रोजेक्ट के लिए ऋण लिया था, उस प्रोजेक्ट के तहत बने फ्लैट और बिल्डिंग को नीलाम करने पहुंचा. जब बैंक ने पड़ताल की तो यह सामने आया कि एसएनजी ग्रुप ने उक्त प्रोजेक्ट पर अन्य बैंकों से भी लोन ले रखा है. इस प्रकार से एसएनजी ग्रुप ने बैंक से 14 करोड़ की धोखाधड़ी की.