जयपुर. राजस्थान से संगठित अपराध के खात्मे की कवायद में जुटी पुलिस अब चर्चित बदमाशों पर नकेल कस रही है. सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के मामले में आनंदपाल की बेटी चरणजीत सिंह उर्फ चीनू, बलवीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा और आनंदपाल गिरोह के सुभाष बराल के खिलाफ 25-25 हजार रुपए का इनाम पिछले दिनों जारी किया गया है. अब सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड का की जिम्मेदारी लेने वाला सतिंदरजीत सिंह गोल्डी बराड़ राजस्थान पुलिस के निशाने पर है और उसके खिलाफ इंटरपोल से ’रेड कॉर्नर नोटिस’ जारी करवाने की कवायद शुरू की जा चुकी है.
राजस्थान पुलिस के साथ ही दिल्ली, हरियाणा और पंजाब की पुलिस के लिए सिरदर्द बना गोल्डी बराड़ अब कनाडा के टॉप-25 बदमाशों में शामिल हो गया है. टॉप-25 बदमाशों की सूची में 15वें नंबर पर उसका नाम है. राजस्थान पुलिस की फाइलों में उसके खिलाफ दर्ज मामलों और सबूतों की फाइल बनाकर सीबीआई के माध्यम से इंटरपोल को भेजी गई है. इसमें बराड़ से जुड़ी कई जानकारियां भी इंटरपोल से साझा की गई है. बता दें कि गोल्डी बराड़ राजस्थान में भी हथियार तस्करी और हाई प्रोफाइल फिरौती और रंगदारी के मामलों में वांछित है. इनमें से कई मामलों में कोर्ट में पेश चार्जशीट में उसका नाम है और उसे स्थाई वारंटी घोषित किया गया है.
सीआईडी सीबी के डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस हमारे यहां से जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू करवा दी गई है. उसके खिलाफ पंजाब पुलिस की अभिशंसा पर पहले से ही रेड कॉर्नर नोटिस जारी है. उसी में गोल्डी बराड़ के राजस्थान में भी वांछित होने की जानकारी अपडेट कर दी जाएगी. इसके लिए हमने यहां से फाइल तैयार कर सीबीआई को भिजवा दी है. जहां से इंटरपोल को फाइल भेजी गई है. अब आगे जो भी कार्रवाई होगी वो इंटरपोल करेगी.
फोटोग्राफ्स और बायोमैट्रिक्स किए साझाः डीआईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि राजस्थान पुलिस ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ स्टैंडिंग वारंट इश्यू करवाया है. कई मामलों में कोर्ट में पेश चार्जशीट में भी उसका नाम है. उसके फोटोग्राफ्स, बायोमैट्रिक्स, फिंगरप्रिंट्स के साथ ही उसका राजस्थान में क्रिमिनल रिकॉर्ड और सबूतों की फाइल तैयार कर सीबीआई को भेजी है. जहां से यह फाइल इंटरपोल को साझा की गई है.