राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन में बिना टिकट मत चढ़ना : जयपुर में टिकट नहीं मिलने पर 250 लोगों पर मामला दर्ज - जयपुर में बिना टिकट यात्रा करने वाले 250 लोगों पर मामला दर्ज

उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी मंडलों और रेलवे स्टेशनों पर टिकट चेकिंग में सख्ती बढ़ती जा रही है. रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों और स्टेशनों पर चेकिंग के निर्देश जारी किए हैं. जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जयपुर-रेवाड़ी मार्ग पर बिना टिकट यात्रा करने वाले 250 लोगों पर मामला दर्ज किया है.

jaipur news
जयपुर में टिकट नहीं मिलने पर 250 लोगों पर मामला दर्ज

By

Published : Oct 26, 2021, 6:55 PM IST

जयपुर.त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने टिकट चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के प्रबंधक नरेंद्र ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए टिकट चेकिंग में सख्ती दिखाने के निर्देश दिए हैं.

प्रशासन ने साफ किया है कि अगर कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कई यात्रियों पर इस तरह की कार्रवाई की गई है. मंगलवार को जयपुर- रेवाड़ी रेलमार्ग पर टिकट चेकिंग की गई. इस रेलमार्ग पर अलग-अलग ट्रेनों और स्टेशनों पर चेकिंग में बिना टिकट यात्रा करते करीब 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माने के अतिरिक्त किराया के रूप में एक लाख से अधिक रुपये वसूल किए हैं. जयपुर मंडल के प्रबंधक नरेंद्र ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करना एक सामाजिक बुराई है. रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें. इसके साथ ही ट्रेन की छतों पर या पायदान पर यात्रा करने की कोशिश न करें.

पढ़ें-जयपुर : बदमाशों ने एटीएम बूथ को गैस कटर से काटा, मशीन और नकदी जलकर नष्ट

रेलकर्मियों को सत्यनिष्ठा की शपथ-

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से समस्त मण्डलों, कारखानों एवं मुख्यालय पर 26 अक्टूबर से एक नवम्बर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस बार सतर्कता जागरुकता सप्ताह का विषय स्वतंत्रता के 75 वर्ष-सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता है.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक रेलवे की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे-प्रधान कार्यालय में मंगलवार को महाप्रबन्धक-उत्तर पश्चिम रेलवे विजय शर्मा ने अधिकारी और कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा कीे शपथ दिलाई.

रेलवे मुख्यालय पर बच्चों की ओर से सतर्कता पर बनाई गई पेन्टिंग और पोस्टर की प्रदर्शनी भी लगाई गई. साथ ही सत्यनिष्ठा से कार्य करने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details