जयपुर.त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने टिकट चेकिंग अभियान को तेज कर दिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के प्रबंधक नरेंद्र ने ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए टिकट चेकिंग में सख्ती दिखाने के निर्देश दिए हैं.
प्रशासन ने साफ किया है कि अगर कोई यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कई यात्रियों पर इस तरह की कार्रवाई की गई है. मंगलवार को जयपुर- रेवाड़ी रेलमार्ग पर टिकट चेकिंग की गई. इस रेलमार्ग पर अलग-अलग ट्रेनों और स्टेशनों पर चेकिंग में बिना टिकट यात्रा करते करीब 250 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वालों से जुर्माने के अतिरिक्त किराया के रूप में एक लाख से अधिक रुपये वसूल किए हैं. जयपुर मंडल के प्रबंधक नरेंद्र ने बताया कि बिना टिकट यात्रा करना एक सामाजिक बुराई है. रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें. इसके साथ ही ट्रेन की छतों पर या पायदान पर यात्रा करने की कोशिश न करें.
पढ़ें-जयपुर : बदमाशों ने एटीएम बूथ को गैस कटर से काटा, मशीन और नकदी जलकर नष्ट