जयपुर.राजधानी के करधनी थाना इलाके में मनचले की ओर से एक कांग्रेस नेत्री को अश्लील मैसेज भेज कर परेशान करने का मामला (Case of sending obscene messages to Congress leader) सामने आया है. मनचले की हरकतों से परेशान होकर कांग्रेस नेत्री ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच कर दी है. पुलिस के आला अधिकारियों ने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
प्रकरण की जांच कर रहे करधनी थाना अधिकारी बीएल मीणा ने बताया कि 32 वर्षीय कांग्रेस नेत्री को मोबाइल पर कोई मनचला अश्लील मैसेज और फोटो भेज कर परेशान कर रहा है. हरकत से परेशान होकर जब कांग्रेस नेत्री ने मनचले का एक नंबर ब्लॉक किया तो उसने दूसरे नंबर से कांग्रेस नेत्री को अश्लील फोटो और मैसेजना शुरू कर दिया. सोमवार को उसने कांग्रेस नेत्री को लगातार अश्लील मैसेज व फोटो भेजता रहा. तंग आकर नेत्री ने करधनी थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल, पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर मनचले का आईपी ऐड्रेस और लोकेशन ट्रेस कर उस तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.