राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : मां की बीमारी का बहाना बनाकर पुणे ले गया...बंधक बनाकर 15 दिन तक किया दुष्कर्म - jaipur crime news

जयपुर में कालवाड़ के झोटवाड़ा थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस के मुताबिक पिछले साल पीड़िता चौमूं पुलिया स्थित एक निजी कॉलेज में पढ़ती थी. तभी से उसके दोस्त ने फोन कर उसे चौमूं पुलिया बुलाया और बताया कि उसकी मां पुणे है जो काफी बीमार है. इसके बाद पीड़िता आरोपी के साथ चली गई. जिसके बाद वहां पहुंचकर आरोपी ने 15 दिन बंधक बनाकर दुष्कर्म किया.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
झोटवाड़ा थाने में दर्ज हुआ दुष्कर्म का मामला

By

Published : Jan 9, 2021, 11:03 PM IST

कालवाड़ (जयपुर).जिले के झोटवाड़ा थाने में एक दुष्कर्म का एक मामला दर्ज हुआ है. जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि एक परिवादी ने मामला दर्ज करवाया है. झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले साल फरवरी माह में पीड़िता चौमूं पुलिया स्थीत एक निजी कॉलेज में पढ़ती थी. तभी से परिवादी का अन्य दोस्त ने फोन कर परिवादी को चौमूं पुलिया बुलाया और बताया कि उसकी मां पूना में रहती हैं, वह काफी बीमार है.

जिसके बाद परिवादी आरोपी की बातों में आकर उसके साथ पूना चली गई. इसके बाद वहां पहुंचकर आरोपी ने परिवादी से 15 दिन बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. उसके बाद परिवादी उस आरोपी के चंगुल से बच कर निकलकर भागी. झोटवाड़ा पुलिस की टीम ने भी आरोपी को ढूंढने की काफी मशक्कत की पर आरोपी पुलिस की पहुंच से बाहर है.

इसके बाद झोटवाड़ा पुलिस के पास पुणे के कोर्ट से कुछ व्यक्ति आए और बताया कि आरोपी ने पुणे की कोर्ट में एक केस दायर किया था. जिसमें पुणे पुलिस ने बताया कि झोटवाड़ा क्षेत्र की किसी परिवादी की आरोपी ने शादी कर रखी है. जिसमें कहा गया कि उसके ससुराल वाले उसकी पत्नी को डरा धमका कर रख रखा है और उसे मेरे पास नहीं भेज रहा है.

पढ़ें:जयपुर का पुलिस कर्मी अलवर में कर रहा था गौ तस्करी, हुआ गिरफ्तार

परिवादी लड़की झोटवाड़ा पुलिस के सामने पुणे पुलिस को बताया कि उसने आरोपी से किसी प्रकार की कोई शादी नहीं कर रखी है. उसने बताया कि यहां से उसके परिवार के किसी व्यक्ति का बीमारी का बहाना बना कर उसे पुणे ले गया था और वहां ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिलहाल झोटवाड़ा पुलिस भी परिवादी के बताए अनुसार मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details