राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

योजना भवन से करोड़ों की नकदी और सोने का बिस्किट मिलने का मामला, संदिग्ध अधिकारी के घर पर दबिश

जयपुर स्थित योजना भवन से 2.31 करोड़ की नकदी व 1 किलो सोने का बिस्किट मिलने के मामले में पुलिस ने संदिग्ध अधिकारी के घर पर दबिश की कार्रवाई की. वहीं, बताया गया कि फिलहाल आरोपी अधिकारी फरार है और उसकी तलाश की जा (raid on suspected officer house) रही है.

Case of getting crores of cash and gold
Case of getting crores of cash and gold

By

Published : May 20, 2023, 11:22 PM IST

Updated : May 20, 2023, 11:52 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में योजना भवन में 2.31 करोड़ नकदी और 1 किलो सोने का बिस्किट मिलने के मामले को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. जयपुर पुलिस ने संदिग्ध अधिकारी के घर पर दबिश दी. डीओआईटी अधिकारी देवी सहाय के झोटवाड़ा स्थित घर पर छापेमारी की गई. वहीं, कार्रवाई में पुलिस के आला अधिकारी भी शामिल रहे. साथ ही जिस सूटकेस से करोड़ों की नकदी बरामद हुई है, वो डीओआईटी अधिकारी देवी सहाय का बताया जा रहा है.

दरअसल, योजना भवन में शुक्रवार को 2.31 करोड़ की नकदी और सोने का बिस्किट बरामद हुआ था. जिसके बाद से ही पुलिस प्रशासन एक्शन के मोड में है. वहीं, बताया गया कि योजना भवन में प्रवेश के लिए बायोमेट्रिक एंट्री करनी पड़ती है. भवन के अंदर चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि बेसमेंट में रुपए और सोने आखिर कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - योजना भवन की अलमारी में मिले करोड़ोंः पूनिया ने अमित शाह से की केंद्रीय एजेंसी से जांच की मांग

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार दबिश की कार्रवाई कर रही है. वहीं, संदिग्ध अधिकारी फरार बताया जा रहा है. डीओआईटी के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी उक्त मामले में पूछताछ की जा रही है. साथ ही राजधानी जयपुर के योजना भवन के बेसमेंट में दो करोड़ 31 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी और 1 किलो सोने का बिस्किट मिलने के मामले को लेकर राज्य की सियासत में भी खलबली मच गई है.

Last Updated : May 20, 2023, 11:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details