जयपुर. प्रदेश की ग्राम सहकारी सेवा समितियों में चल रही वित्तीय अनियमितता और गबन का मामला शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा में भी उठा. भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने प्रश्नकाल में यह मामला उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा.
प्रश्नकाल में जब भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने यह सवाल उठाया तो जवाब में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि प्रदेश भर में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में वित्तीय अनियमितता और गबन के 31 मार्च 2019 तक धारा 572 के तहत 3262 प्रकरण दर्ज है. उन्होंने कहा कि इनमें से 32 प्रकरणों में 42 लाख 80 हजार रुपए की वसूली की जा चुकी है.