जयपुर. राजधानी में गंगापोल पर हुई दुर्घटना को सांप्रदायिक रंग देने के विरोध में जयपुर बचाओ संघर्ष समिति बुधवार को सर्व समाज की ओर से बड़ी चौपड़ पर धरना दे रही है. कांग्रेस विधायक रफीक खान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी भी जाति, धर्म और समुदाय को जयपुर का माहौल बिगाड़ने के लिए टारगेट नहीं करने देंगे. व्यापारियों ने आधे दिन के लिए बाजार बंद करने का ऐलान कर दिया है. हिंदूवादी और व्यापारिक संगठनों की बैठकों में दुर्घटना को मॉब लिंचिंग का नाम देकर हिंदू परिवारों को प्रताड़ित करने का विरोध जताया गया है.
पॉलिटिकल फायदा लेने के लिए ऐसा कर रहेः विधायक रफीक खान ने कहा कि पॉलिटिकल फायदे के लिए कुछ लोग ऐसा कर रहे हैं, लेकिन सरकार और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सजग है. जब दुकानों में लूटपाट का सवाल किया गया तो उन्होंने यह कह दिया कि मॉब लिंचिंग की जगह उसके रिएक्शन पर सवाल हो तो यह अपने आप में टारगेटेड सवाल लगता है.