जयपुर. करौली जिले के हिंडौन सिटी में दूषित पानी से एक बच्चे की मौत के मामले पर बीजेपी ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के नागरिकों को (Satish Poonia Targets Gehlot Government) स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्या पीड़ित परिजनों और बीमार लोगों से मिलने का वक्त राहुल गांधी निकाल पाएंगे.
करौली जिले के हिंडौन सिटी में दूषित पानी से एक बच्चे की मौत, गंभीर बीमार हुए बच्चों और लोगों के मामले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य सरकार का कर्तव्य होता है कि राज्य के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षा इत्यादि प्राथमिकता के साथ उपलब्ध कराए. लेकिन कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार हर मोर्चे पर राज्य के नागरिकों के कर्तव्यों के प्रति पूरी तरह विफल है. इससे बड़ी शर्म की बात क्या हो सकती है कि मुख्यमंत्री प्रदेश के नागरिकों को स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे और अपनी कुर्सी बचाने के लिए राहुल गांधी की यात्रा की व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं. राज्य के नागरिक भगवान भरोसे हैं.
क्या राहुल गांधी पीड़ित परिवार से मिलेंगे ? : सतीश पूनिया ने कहा कि कहा कि सरकार राहुल गांधी की यात्रा में व्यस्त है और नागरिक भगवान भरोसे हैं. उन्होंने कहा कि दूषित पानी से जिस बच्चे की मौत हुई, क्या उसके परिजनों और बीमार लोगों से मिलने का वक्त राहुल गांधी निकाल पाएंगे या फिर राजनीतिक पर्यटन करके चले जाएंगे. राहुल गांधी जब राजस्थान में यात्रा कर रहे हैं तो इन्हें इस पीड़ित परिवार की पीड़ा को भी सुनना चाहिए. जिससे उन्हें भी ये पता लगे कि प्रदेश में उनकी कांग्रेस की सरकार सिर्फ कुर्सी के लिए लड़ सकती है, प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नही करवा पा रही है.