राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan High Court: दो जिलों में कांस्टेबल पद के अभ्यर्थी के सीने की अलग-अलग नाप, मांगा जवाब - Rajasthan hindi news

राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2021 (Police Constable Recruitment 2021) की शारीरिक दक्षता परीक्षा में एक अभ्यर्थी की दो जिलों में अलग-अलग सीने की नाप मामले में संज्ञान लिया. कोर्ट ने (Rajasthan High Court) एक जिले में फेल करने के मामले में गृह सचिव, आईजी भर्ती और जीआरपी, अजमेर के एसपी से जवाब मांगा है.

Police Constable Recruitment 2021
Police Constable Recruitment 2021

By

Published : Dec 10, 2022, 8:05 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Police Constable Recruitment 2021) में एक ही अभ्यर्थी की दो जिलों में अलग-अलग सीने की नाप मामले में संज्ञान लिया. साथ ही कोर्ट (Rajasthan High Court) ने एक जिले में फेल करने के मामले में गृह सचिव, आईजी भर्ती और जीआरपी, अजमेर के एसपी से जवाब मांगा है. जस्टिस महेन्द्र गोयल ने यह आदेश अजीत सिंह की याचिका पर दिया है.

याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता ने कांस्टेबल भर्ती में अजमेर और भीलवाड़ा जिले से आवेदन किया था. अजमेर जिले में गत 29 अक्टूबर को हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में उसके सीने को गलत नापते हुए उसे अपात्र घोषित कर दिया. वहीं, दो दिन बाद उसने भीलवाड़ा में दक्षता परीक्षा दी तो उसे पास कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें - LDC recruitment 2013: मेरिट में आने के बाद भी नियुक्ति नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

याचिका में कहा गया कि अजमेर में उसके सीने की गलत नाप की गई. जिसके चलते उसे फेल कर दिया गया. इसके अलावा केवल दो दिन के दौरान ही उसके सीने की नाप में अंतर भला कैसे आ सकता है. लिहाजा उसे शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास कर नियुक्ति दी जाए. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details