जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती-2021 की शारीरिक दक्षता परीक्षा (Police Constable Recruitment 2021) में एक ही अभ्यर्थी की दो जिलों में अलग-अलग सीने की नाप मामले में संज्ञान लिया. साथ ही कोर्ट (Rajasthan High Court) ने एक जिले में फेल करने के मामले में गृह सचिव, आईजी भर्ती और जीआरपी, अजमेर के एसपी से जवाब मांगा है. जस्टिस महेन्द्र गोयल ने यह आदेश अजीत सिंह की याचिका पर दिया है.
याचिका में कहा गया कि याचिकाकर्ता ने कांस्टेबल भर्ती में अजमेर और भीलवाड़ा जिले से आवेदन किया था. अजमेर जिले में गत 29 अक्टूबर को हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में उसके सीने को गलत नापते हुए उसे अपात्र घोषित कर दिया. वहीं, दो दिन बाद उसने भीलवाड़ा में दक्षता परीक्षा दी तो उसे पास कर दिया गया.