जयपुर (शाहपुरा).जिले में शाहपुरा के तहसीलदार कार्यालय में सूचना सहायक के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट के विरोध में सूचना सहायकों और सहायक प्रोग्रामरों ने जिला कलेक्टर डॉ जोगाराम को ज्ञापन सौंपा. जिसमे उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है.
बता दें कि शाहपुरा के तहसीलदार कार्यालय में काम करने वाले सूचना सहायक राजेंद्र कुमार के साथ यह मारपीट की घटना सामने आई थी. ज्ञापन में बताया गया कि राजेंद्र कुमार अपनी ड्यूटी कर रहा था, उस दौरान कार्यालय में विक्रम सिंह निवासी रामचंद्रपुरा एकल खिड़की से आवेदन करने आया. राजेंद्र कुमार ने उसे सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने और हाथ को सैनिटाइज करने का निवेदन किया है.
पढ़ेंःकोरोना काल में टीचर्स को मुख्यालय बुलाने के फैसले का शिक्षक संगठन कर रहा विरोध
इस बात को लेकर एक शख्स दरवाजे लात मारते हुए अंदर घुसा और राजेंद्र कुमार के साथ मारपीट कर गाली-गलौज की. इसकी रिपोर्ट भी राजेंद्र कुमार और तहसीलदार शाहपुरा ने संबंधित थाना अधिकारी को दी लेकिन थाना अधिकारी ने उस व्यक्ति के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है.
राजस्थान राज्य अधीनस्थ कंप्यूटर कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सुभाष यादव ने बताया कि कोरोना से लड़ाई में आईटी विभाग के सहायक प्रोग्रामर और सूचना सहायक मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. इस प्रकरण को लेकर सभी सूचना सहायक और सहायक प्रोग्रामरों में आक्रोश व्याप्त है.