जयपुर. राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाने में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन करने पर भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. वैशाली नगर थाना अधिकारी ईश्वर चंद की शिकायत पर रविवार को मामला दर्ज किया गया. भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा पर बिना अनुमति के एक निजी गार्डन में सभा आयोजित करने का आरोप लगा है. वैशाली नगर थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
वैशाली नगर थाना अधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक के मुताबिक वासिल नगर थाने इलाके में सिरसी रोड स्थित केसर बाग मैरिज गार्डन में दो दिन पहले एक राजनीतिक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें काफी लोगों की भीड़ भी जमा हुई. आदर्श आचार संहिता और धारा 144 का उल्लंघन होने पर भाजपा नेता आशु सिंह सुरपुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने फोटोग्राफ्स और अन्य साक्ष्य भी एकत्रित किए हैं. आशु सिंह सुरपुरा विधानसभा प्रत्याशी के रूप में तैयारी कर रहे हैं.