जयपुर. राजस्थान में पुलिस को हाईटेक बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुधवार से केस डायरी मॉड्यूल पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई. प्रोजेक्ट के तहत डीजीपी कपिल गर्ग ने विभिन्न थानों के अनुसंधान अधिकारियों को मोबाइल टेबलेट वितरित किए गए.
इस प्रोजेक्ट के तहत अब पुलिसकर्मी किसी भी स्थान पर प्रकरण दर्ज करने के बाद उसका अनुसंधान कर रिपोर्ट को ऑनलाइन सीसीटीएनएस सिस्टम पर केस डायरी में नोट कर सकेंगे. फिलहाल प्रायोगिक तौर पर अभी इसका उपयोग करके देखा जा रहा है. प्रयोग सफल रहने पर पूरे प्रदेश में पुलिस कर्मियों को मोबाइल टेबलेट वितरित किए जाएंगे.
राजधानी के अशोक नगर थाने में डीजीपी कपिल गर्ग द्वारा जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के वैशाली नगर, सांगानेर, विद्याधर नगर व श्याम नगर थाने के सभी अनुसंधान अधिकारियों को मोबाइल टेबलेट वितरित किए गए. केस डायरी मॉडल पायलट प्रोजेक्ट के तहत अनुसंधान अधिकारियों को टेबलेट वितरित करने का कार्य किया गया.