जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर में चावण्ड का मंड इलाके में स्थित एक गलीचा फैक्ट्री में आग लगने से हड़कंप मच गया. शुक्रवार अलसुबह आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. आग में किसी प्रकार की जनहानि होने की सूचना नहीं है. वही आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
एसीपी आमेर चंद्र सिंह रावत के मुताबिक शुक्रवार अलसुबह करीब 5:00 बजे चावंड का मंड स्थित एक गलीचा फैक्ट्री में आग लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल और पुलिस मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया. वहीं आग लगने से इलाके में धुआं ही धुआं नजर आ रहा था और फैक्ट्री के बाहर तक आग की लपटें निकल रही थी. आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर किया ताकि किसी प्रकार की जनहानि न हो.
एक दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों के साथ पानी के टैंकरों से आग को बुझाने का प्रयास किया. आग गलीचा फैक्ट्री के बेसमेंट में लगी थी. दमकल कर्मियों के लिए बेसमेंट में पहुंचकर आग बुझाना एक बड़ी चुनौती बन गया था. धुआं ज्यादा होने की वजह से सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था. ऐसे में जेसीबी की सहायता से बेसमेंट की दीवार तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में अपना भरपूर सहयोग दिया. आसपास के लोग भी पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग से फैक्ट्री में रखा सामान जलकर राख हो गया. गनीमत रही कि आग में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. हालांकि अभी आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पढ़ें बजरी से भरे ट्रैक्टर ने टेंपो को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत, आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर में लगाई आग
वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक आबादी वाले क्षेत्र में फैक्ट्री के होने से बड़ा हादसा होने का डर हमेशा लगा रहता है. इस तरह की कमर्शियल एक्टिविटी आबादी वाले क्षेत्र से बाहर होनी चाहिए. आबादी के बीच फैक्ट्री में लगी आग से बड़ी जनहानि हो सकती थी. इससे पहले भी कई जगह पर आबादी क्षेत्रों में फैक्ट्रियों में आग लगने के मामले सामने आ चुके हैं. फैक्ट्री के आसपास के मकानों में भी आग से बड़ा नुकसान होने का खतरा बना रहता है.