कोटपूतली (जयपुर). आबकारी पुलिस को सोमवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. आबकरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रक नंबर HR 55 V 2167 में लाखों रुपये की अवैध शराब भरी हो सकती है. ऐसे में पुलिस ने गोनेड़ा चेकपोस्ट पर नाकाबंदी करवाई.
वहीं ट्रक के चेकपोस्ट पर आने के बाद उसे रुकवाया गया, लेकिन ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर ट्रक को भगाने लगा. ऐसे में आबकारी पुलिस ने इसका पीछा किया. पकड़े जाने के डर से ड्राइवर ने ट्रक को एक ढाबे पर खड़ा किया और फौरन उतर कर सरसों के खेतों में फरार हो गया. वहीं ट्रक में से 1 हजार 1 सौ 53 कार्टून शराब जब्त की गई. इन कर्टन्स में 55 हजार 3 सौ 44 पव्वे भरे थे. इसकी बाजार कीमत 50 से 55 लाख रुपये आंकी गई है.