राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जब जयपुर रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार.....

जयपुर रेलवे ट्रैक पर अक्सर ट्रेनों की आवाजाही रहती है, लेकिन बुधवार सुबह एक कार चालक को नींद आने की वजह से उसकी गाड़ी रेलवे लाइन स्थित टोंक फाटक रेलवे क्रॉसिंग गेट पर चली गई. हालांकि गेटमैन ने सजगता से गाड़ी को रेलवे लाइन से हटाया, जिसके बाद GRP को इसकी सूचना दी गई.

Jaipur news,car raced on jaipur railway track,जयपुर की खबर,जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन,जयपुर रेलवे ट्रैक
जयपुर रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार

By

Published : Jan 22, 2020, 3:20 PM IST

जयपुर. जिले के रेलवे ट्रैक पर अमूमन ट्रेनों की आवाजाही लगी रहती है. लेकिन बुधवार सुबह जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन स्थित टोंक फाटक लेवल क्रॉसिंग गेट पर रेलवे ट्रैक पर कार को देखकर लोग हतप्रभ रह गए.दरअसल सुबह रेलवे गेट पार करने के दौरान कार चालक ने हल्की नींद की वजह से कार का स्टेयरिंग सड़क के रेलवे ट्रैक की ओर घुमा दिया. जिसके चलते कार लेवल क्रॉसिंग गेट पर होने से पहले ही रेलवे ट्रैक पर जाकर रूक गई.

जयपुर रेलवे ट्रैक पर दौड़ी कार

दूसरी तरफ जयपुर जंक्शन से पैसेंजर ट्रेन की रवानगी का समय हो गया था. लेकिन कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन को थोड़ी देर बाद रवाना किया गया. वहीं निजी टैक्सी सर्विस की कार के चालक को बुधवार सुबह आई नींद की झपकी के कारण यह घटना घटित हो गई. कार जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन के डाउन लाइन पर जाकर अटक गई.

पढ़ें: गुरुवार से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल, सुरक्षा के लिए पुलिस ने कसी कमर

ऐसे में रात की ड्यूटी कर टोंक फाटक लेवल क्रॉसिंग गेट पहुंचे गैंगमैन और गेटमैन ने अन्य लोगों की मदद से कार को समय रहते रेलवे ट्रैक से हटाकर तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी. वहीं कार हटाने के बाद गांधीनगर जीआरपी थाना स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर कार को जब्त कर लिया और कार चालक से पूछताछ शुरू कर दी. जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर फंसी कार के कारण उदयपुर से खजुराहो जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन जयपुर जंक्शन से करीब 20 मिनट की देरी से रवाना हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details