जयपुर. जिले के रेलवे ट्रैक पर अमूमन ट्रेनों की आवाजाही लगी रहती है. लेकिन बुधवार सुबह जयपुर दिल्ली रेलवे लाइन स्थित टोंक फाटक लेवल क्रॉसिंग गेट पर रेलवे ट्रैक पर कार को देखकर लोग हतप्रभ रह गए.दरअसल सुबह रेलवे गेट पार करने के दौरान कार चालक ने हल्की नींद की वजह से कार का स्टेयरिंग सड़क के रेलवे ट्रैक की ओर घुमा दिया. जिसके चलते कार लेवल क्रॉसिंग गेट पर होने से पहले ही रेलवे ट्रैक पर जाकर रूक गई.
दूसरी तरफ जयपुर जंक्शन से पैसेंजर ट्रेन की रवानगी का समय हो गया था. लेकिन कंट्रोल रूम की सूचना पर ट्रेन को थोड़ी देर बाद रवाना किया गया. वहीं निजी टैक्सी सर्विस की कार के चालक को बुधवार सुबह आई नींद की झपकी के कारण यह घटना घटित हो गई. कार जयपुर-दिल्ली रेलवे लाइन के डाउन लाइन पर जाकर अटक गई.