राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: टायर फटने से पलटी कार, बाल-बाल बचे कार सवार - Bassi News

जयपुर के बस्सी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक कार का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. गनीमत रही कि कार में सवार 4 लोग बाल-बाल बच गए.

Road accident in jaipur,  Bassi News
टायर फटने से पलटी कार

By

Published : Mar 7, 2021, 6:53 AM IST

बस्सी (जयपुर).जिले के बस्सी थाना क्षेत्र के मोहनपुरा में शनिवार को कार का टायर फटने से गाड़ी पलट गई. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और कार में सवार 4 लोग बाल-बाल बच गए. कार सवार सभी व्यक्ति लखनऊ से जयपुर अपने रिश्तेदार से मिलने आ रहे थे.

पढ़ें- अनोखी चोरी: कोटा में चोर ब्रांडेड जूते ले गया और अपनी चप्पलें छोड़ गया

जानकारी के अनुसार कार सवार जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए जा रहे थे. इस दौरान मोहनपुरा पुलिया पर गाड़ी के आगे का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. घटना की सूचना मिलने पर बस्सी पुलिस मौके पर पहुंची और टोल प्लाजा के कर्मचारियों की मदद से घायल व्यक्तियों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को भी बस्सी थाना में रखवाया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नाहरगढ़ किले पर जाने वाले पैदल रास्ते पर खुलेगी पुलिस चौकी

जयपुर केनाहरगढ़ किले पर जाने वाले पैदल रास्ते पर पुलिस चौकी खोली जाएगी. पुलिस चौकी खुलने से नाहरगढ़ किले का पैदल मार्ग सैलानियों के लिए सुरक्षित रहेगा. पुरातत्व विभाग और पुलिस के सहयोग से नाहरगढ़ किले के पैदल मार्ग पर पुलिस चौकी खोली जाएगी.

पुरानी बस्ती से नाहरगढ़ किले पर जाने वाले पैदल मार्ग पर पुलिस चौकी खुलेगी. पैदल रास्ते से भी काफी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही रहती है. नाहरगढ़ फोर्ट पर जाने वाले पैदल रास्ते पर काफी समय से पर्यटकों के साथ अभद्रता और परेशान करने की शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद पुरातन विभाग ने पुलिस के सहयोग से चौकी खोलने का निर्णय लिया है. पुरातत्व विभाग की ओर से पुलिस को चौकी खोलने के लिए जगह दी गई है. चौकी खुलने के बाद पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. जिससे पर्यटकों की सुरक्षा हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details