चाकसू (जयपुर). चाकसू NH-12 पर गरूडवासी मोड़ चौराहे पर रविवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई.
इस हादसे में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर चाकसू पुलिस थाना एसएचओ हीरालाल सैनी के अनुसार घायल युवक को एंबुलेंस से जयपुर अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया (one died in Chaksu accident) गया है. पुलिस के अनुसार मृतक महिला छोटी देवी जाट (50 साल) फागी के दोसरा गांव की बताई जा रही है. घटनास्थल पर यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ कि हादसे की वजह क्या रही. घायल का इलाज जारी है.