राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चाकसू में कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौत, एक गंभीर घायल - राजस्थान हिंदी न्यूज

जयपुर के चाकसू में एक कार ने बाइक को टक्कर मार (car hit bike in Chaksu) दी. हादसे में महिला की मौत हो गई. वहीं बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

car hit bike in Chaksu, Chaksu news
चाकसू में कार ने बाइक को टक्कर मारी

By

Published : Sep 12, 2021, 10:42 PM IST

चाकसू (जयपुर). चाकसू NH-12 पर गरूडवासी मोड़ चौराहे पर रविवार देर शाम एक सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार एक महिला की मौत हो गई.

इस हादसे में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर चाकसू पुलिस थाना एसएचओ हीरालाल सैनी के अनुसार घायल युवक को एंबुलेंस से जयपुर अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया (one died in Chaksu accident) गया है. पुलिस के अनुसार मृतक महिला छोटी देवी जाट (50 साल) फागी के दोसरा गांव की बताई जा रही है. घटनास्थल पर यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ कि हादसे की वजह क्या रही. घायल का इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें.बारां में बड़ा हादसा : महादेव के दर्शन करने आए 3 बच्चे नदी में डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम

प्रथमदृष्टया सामने आया कि जयपुर से निवाई की तरफ कार आ रही थी. चौराहा क्रॉस के करने के दौरान बाइक कार की चपेट में आ गई. जिसके बाद कार भी पलटी खाकर दूसरी साइड आ पहुंची. हादसे के बाद कार सवार लोग मौके पर नहीं मिले. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details