राजस्थान

rajasthan

नाहरगढ़ पहाड़ी से 300 फीट गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत...4 घायल

By

Published : Nov 16, 2022, 11:53 AM IST

Updated : Nov 17, 2022, 12:05 AM IST

जयपुर के नाहरगढ़ पहाड़ी पर मंगलवार देर रात एक कार पहाड़ी से नीचे गिर गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 4 युवक घायल हो गए. सभी घायलों का SMS अस्पताल में उपचार जारी है.

Car fell into gorge from Nahargarh hill
Car fell into gorge from Nahargarh hill

जयपुर.राजधानी के नाहरगढ़ की पहाड़ी से मंगलवार देर रात एक बार फिर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 300 फीट गहरी खाई में जा (Car fell into gorge from Nahargarh hill) गिरी. जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है.

सभी युवक कोटपूतली के रहने वाले हैं जो देर रात नाहरगढ़ की पहाड़ी से नीचे उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुए. सिविल डिफेंस के महेंद्र सेवदा ने बताया कि कंट्रोल रूम पर रात तकरीबन 3:15 बजे हादसे की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस, सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और खाई में गिरी कार में फंसे पांच युवकों को बाहर निकाला गया. हादसे में लग्जरी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

पढ़ें-अवैध संबंध के शक में पत्नी की ली जान, फिर दिया हादसे का नाम

दर्द से कराहते मिले युवक- सिविल डिफेंस के महेंद्र सेवदा ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन रात 3:30 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक चलाया गया और बारी-बारी से 300 फीट गहरी खाई में गिरे पांचों युवकों को स्ट्रेचर पर बांध कर रस्सी की मदद से खाई से बाहर निकाला गया. जिस समय टीम युवकों को रेस्क्यू करने के लिए खाई में उतरी उस समय 4 युवक दर्द से कराहते हुए मिले, वहीं एक युवक अचेत अवस्था में मिला.

सभी को खाई से बाहर निकालने के बाद एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया गया. जहां चिकित्सकों ने देशराज नामक युवक को मृत घोषित कर दिया. मृतक घाटगेट फायर ऑफिस में फायरमैन के पद पर तैनात था. वहीं, दिनेश जाट, विक्रम कुमावत, संजय जाट और यतेंद्र आर्य का इलाज जारी है. हादसा किस कारण से हुआ इसका पता लगाने में ब्रह्मपुरी थाना पुलिस जुट गई है. वहीं हादसे में घायल हुए चारों युवकों की स्थिति अभी बयान देने लायक नहीं है और उनके बयान के बाद ही हादसे का मूल कारण स्पष्ट हो सकेगा.

Last Updated : Nov 17, 2022, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details