राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, एक घायल - जयपुर में कार एक्सीडेंट

जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर हरसुलिया गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिसमें कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया है.

car accident in Harsulia village, car accident in Jaipur
जयपुर-भीलवाड़ा में मेगा हाईवे पर बेकाबू कार पेड़ से टकराई

By

Published : May 26, 2021, 12:47 PM IST

जयपुर. जिले के फागी थाना इलाके में जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर हरसुलिया गांव के पास एक बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर फागी थाना पुलिस मय जाप्ता घटना स्थल पर पहुंची. जहां पर पुलिस घटना स्थल का जायजा लिया. घायल युवक को 108 की सहायता से जयपुर के SMS अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को फागी की राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

जानकारी के अनुसार कार सवार युवक जयपुर से फागी की ओर जा रहे थे. इस दौरान हरसुलिया गांव के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार का एयरबैग खुलने पर भी दोनों युवक नहीं बच पाए और कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक हाईवे पर डिवाइडर पर सांकेतिक बोर्ड नहीं होने से आए दिन दुर्घटना घटित हुई हो रही हैं और कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं. इस सम्बंध में संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें-जयपुर: चाकसू में विवाहिता ने अपनी 2 मासूम बच्चियों के साथ कुएं में लगाई छलांग, बच्चियों की मौत, विवाहिता सुरक्षित

दोनों मृतक युवक मुहाना गांव जयपुर के निवासी थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बेकाबू कार बिजली के पोल से टकराई

बिजली के खंबे से टकराकर पलटी कार

कालवाड़ थाना क्षेत्र के माचवा में देर रात एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गई. कालवाड़ पीसीआर पर तैनात कांस्टेबल राजेंद्र ने बताया कि गस्त के दौरान थाना क्षेत्र में एक कार कालवाड़ थाने की तरफ से तेज़ गति में आ रही थी, तभी अचानक माचवा के पास घुमाव में बिजली के खंभे से टकराकर पलट गई. पीसीआर पास होने की वजह से तुरंत पहुंचकर कांस्टेबल राजेंद्र व अन्य सिपाहियों ने ड्राइवर को बाहर निकाला. जब पूछताछ की तो उसने खुद को झोटवाड़ा का निवासी बताया.

ड्राइवर ने अधिक शराब पी रखी थी, जिसकी वजह कार बेकाबू होकर पोल से टकराकर पलट गई. 108 एंबुलेंस को सूचना देने पर तुरंत गंभीर हालत में ड्राइवर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं परिजनों को सूचित किया गया. कार को क्रेन की सहायता से थाने में खड़ा करवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details