राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

परीक्षा की तिथि बढ़ाने के लिए किरोड़ी के पास पहुंचे अभ्यर्थी...कहा- तैयारी के लिए सरकार से दिलाएं 90 दिन - Candidate met MP Kirori Lal Meena

सहायक अभियंता 2018 की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी बुधवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा के घर पहुंचे और परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर नारेबाजी की. जहां कुछ देर बाद सांसद ने अभ्यर्थी से मिलकर आश्वासन दिया कि वो उनकी मांग सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे.

किरोड़ी लाल मीणा, Learn to pronounce Kirodi Lal Meena

By

Published : Oct 2, 2019, 9:07 PM IST

जयपुर. सहायक अभियंता 2018 की मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी बुधवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के घर पहुंचे और परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने को लेकर नारेबाजी की. अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोग सभी जगह जाने के बाद अब भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के पास आए हैं. जिससे वो हमारी बात सरकार तक पहुंचा सके.

परीक्षा की तिथि बढ़ाने के लिए किरोड़ी के पास पहुंचे अभ्यर्थी

सहायक अभियंता 2018 की मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी बुधवार सुबह ही किरोड़ी लाल मीणा के आवास पर पहुंच गए. जहां कुछ देर बाद किरोड़ी लाल मीणा अभ्यर्थियों से मिले और उन्हें आश्वासन दिया कि वे उनकी मांग सरकार तक जरूर पहुंचाएंगे. अभ्यर्थियों ने बताया कि सहायक अभियंता मुख्य परीक्षा 9 से 11 अक्टूबर को आरपीएससी द्वारा करवाई जाएगी और आरपीएससी ने मंगलवार रात को ही रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया है.

पढ़ें- RCA चुनाव का सस्पेंस खत्म...वैभव गहलोत ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

रीवाइस रिजल्ट में पास होने वाले अभ्यर्थियों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है और उनके साथ नाइंसाफी की जा रही है. इसलिए हमारी मांग है कि इस परीक्षा की तिथि 90 दिन के लिए बढ़ा दी जाए. जिससे हमें तैयारी के लिए समय मिल सके. इससे पहले आरपीएससी ने आरएएस परीक्षा के लिए भी ऐसा ही किया था आरपीएससी में 100 बच्चे पास हुए थे और उनके लिए करीब 5 से 6 महीने के लिए परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई थी. जो बच्चे एईएन रीवाइस रिजल्ट में पास हुए हैं उनका मुख्य परीक्षा में पास होना नामुमकिन है.

वहीं जब किरोड़ी लाल मीणा भिखारियों को लेकर गांधी सर्किल जा रहे थे तो सहायक अभियंता परीक्षा के अभ्यर्थी भी उनके साथ चल दिए. किरोड़ी लाल मीणा के साथ सैकड़ों भी किरोड़ी लाल मीणा के साथ गांधी सर्किल पहुंचे. जहां अभ्यर्थी वहीं सड़क पर बैठ गए. जिसके बाद भिखारियों के मामले में ज्ञापन देने के बाद किरोड़ी लाल मीणा भी अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठ गए.

पढ़ेंःRCA चुनाव का सस्पेंस खत्म...वैभव गहलोत ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

जिसके कुछ देर बाद किरोड़ी लाल मीणा 4 अभ्यर्थियों को लेकर मुख्य सचिव डीबी गुप्ता के पास गए. जहां डीबी गुप्ता ने कहा कि मुझे इस परीक्षा के बारे में पता नहीं था आपने बताया तब मुझे पता चला है. मैं कोशिश करूंगा कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ जाए. वहीं दूसरी तरफ विधायक बलवान पूनिया भी धरना स्थल पर पहुंचे थे. जिसके बाद विधायक कुछ अभ्यर्थियों के साथ मुख्यमंत्री आवास गए. लेकिन मुख्यमंत्री से बात नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details