राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भर्ती परीक्षा के परिणाम न जारी होने से अभ्यार्थी परेशान, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से मिले

राजस्थान के शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर हुई परीक्षाओं के बाद परिणाम न जारी होने पर अभ्यार्थी परेशान हैं. इसके चलते बेरोजगार युवकों ने सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से मुलाकात की.

Candidates upset non release exam results
भर्ती परीक्षा के परिणाम न जारी होने से अभ्यार्थी परेशान

By

Published : Mar 13, 2023, 4:20 PM IST

जयपुर.पीटीआई, स्कूल व्याख्याता, लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा और सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने की मांग को लेकर बेरोजगार युवाओं ने सोमवार को शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द जिला आवंटन कर नियुक्ति देने की भी मांग की है.

टूट रहा है अभ्यार्थियों के सब्र का बांधः 25 सितंबर 2022 को हुई पीटीआई भर्ती परीक्षा, 11 सितंबर 2022 को हुई लाइब्रेरी भर्ती परीक्षा, अक्टूबर 2022 में चली स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा और दिसंबर 2022 में हुई सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का अभ्यार्थी आज भी इंतजार कर रहे हैं. अब अभ्यर्थियों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. नतीजन अपनी गुहार लेकर सोमवार को बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला से मुलाकात की. उनके समक्ष विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लंबित परिणाम को जारी करने की मांग रखी. उपेन यादव ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया है कि आज ही वो आरपीएससी अध्यक्ष से बात करके जल्द से जल्द स्कूल व्याख्याता और सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करेंगे. जबकि कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष से बात करके जल्द से जल्द पीटीआई और लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करवाया जाएगा.

3rd Grade Teacher Recruitment: न पद बढ़ेंगे, न एक्सटेंड होगी डेट, रिक्त पदों पर निकाली जाएगी नई भर्ती- शिक्षा मंत्री

अभ्यार्थियों को जिले अभी आवंटित नहीं हुएः इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने बताया कि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. लेकिन चयनित अभ्यर्थियों को जिला अब तक आवंटित नहीं किए गए हैं. युवाओं ने जल्द से जल्द जिला आवंटित करवाते हुए नियुक्ति देने की मांग शिक्षा मंत्री के सामने रखी. इस पर उन्होंने शिक्षा विभाग निदेशालय निदेशक से बात करके कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details