जयपुर. राजस्थान में पिछले कई दिनों से RAS मेंस परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को गुरुवार को भजनलाल सरकार ने बड़ी सौगात दी है. सीएम भजनलाल ने अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में RAS मेंस परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है. सरकार की ओर से दी गई सौगात के बाद आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल का आभार जताने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित होकर बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान विधायक दल की बैठक लेने पार्टी मुख्यालय पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा ने कारगेट से उतर कर अभ्यर्थियों के अभिनन्दन को स्वीकार किया.
कैबिनेट की बैठक में लिया निर्णय :बता दें की राजस्थान में आरएएस मेंस परीक्षा की तिथि बढ़ाने को लेकर पिछले कई दिनों से RAS अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा था. आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने सरकार तक अपनी मांग पहुंचाने के लिए भूख हड़ताल तक की. अभ्यर्थियों के बढ़ते आंदोलन को देखते हुए प्रदेश की भजनलाल सरकार ने गुरूवार को अपनी पहली कैबिनेट की बैठक में परीक्षा की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है.